Home अपना उत्तराखंड ऋषिकेश: आखिर क्यों गुस्से में हैं ऋषिकेश के सर्राफा कारोबारी, जानिए

ऋषिकेश: आखिर क्यों गुस्से में हैं ऋषिकेश के सर्राफा कारोबारी, जानिए

1100
SHARE
गोलीकांड से नाराज व्यापारियों ने जल्द खुलासे की मांग को लेकर कोतवाली पहुंच कर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान व्यापारियों ने मामले का जल्द खुलासा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। वारदात के बाद सर्राफा व्यापारियों में भारी आक्रोश है।  व्यापारियों ने साफ चेताया कि अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे । वहीं  कोतवाली प्रभारी रितेश शाह का कहना है कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बता दें कि बीते रोज दुकान बंद करके घर लौटते समय सर्राफा कारोबारी से अज्ञात बदमाशो ने बैग लूटने की कोशिश की थी और विरोध करने पर कारोबारी को गोली मार दी थी। घायल सर्राफा कारोबारी एम्स अस्पताल में भर्ती है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी निवेदित कुकरेती ने भी अस्पताल पहुंचकर व्यापारी का हाल जाना था और मामले का जल्द खुलासा करने का दावा किया था।
ऋषिकेश के वीरभद्र मार्ग पर देर रात हुए लूट और गोलीकांड के विरोध में ऋषिकेश के सर्राफा व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर विरोध जताया।