क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का आगाज आज से होने जा रहा है। इंग्लैंड-वेल्स की धरती पर 46 दिन तक चलने वाले इस महामुकाबले में 10 टीम चैंपियन बनने के लिए आपस में टकराएंगी। जहां एक तरफ मैदान पर इसे लेकर पहली जंग इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी तो वहीं सर्च इंजन गूगल ने भी इसकी पूरी तैयारी कर ली है।
क्रिकेट के इस महाकुंभ को सेलिब्रेट करने के लिए सर्च इंजन गूगल ने खास एनिमेटेड डूडल बनाया है। इस डूडल में गूगल को स्टंप और बॉल की मदद से लिखा गया है। इस डूडल की खासियत यह है कि गूगल ओपन करने पर तो यह सामान्य नजर आता है, लेकिन जैसे ही आप सर्च करते हैं तो डूडल का बैकग्राउंट ब्लैक हो जाता है और एक गेंदबाज गेंद फेकेंगा और बल्लेबाज गेंद को मारता है और फील्डर उसे कैच करता हुआ नजर आता है।
इस खास डूडल में ‘O’ लेटर की जगह बॉल और ‘L’ की जगह विकेट बनाया गया है। यह डूडल स्टिल न होकर छोटे विडियो या GIF के फॉरमेट में है। यह विडियो लूप में चलता नजर आता है। डूडल से जुड़ी खास बात यह भी है कि इसपर क्लिक करते ही यूजर्स को वर्ल्ड कप में होने वाले सभी मैच का टाइम-टेबल भी दिख जाता है।
बता दें कि 29 मई यानी बुधवार को वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी हुई। अब 30 मई को मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच उद्धाटन मैच खेला जाएगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी।