अपना उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादूनशिक्षा
उत्तराखंड: आज से शुरू होंगे आईटीआई दाखिले, जानिए महत्वपूर्ण तिथियां

प्रदेशभर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले के लिए बृहस्पतिवार से फॉर्म मिलेंगे। 15 जुलाई तक फॉर्म भरकर जमा कराना होगा। आईटीआई में अलग-अलग जगहों पर सुविधा केंद्र भी बनाए गए हैं।
आईटीआई की सरकारी कोटे की 7900 सीटों पर इस साल दाखिले किए जाएंगे। किसी भी ट्रेड के लिए 10वीं के अंकों को आधार बनाया जाएगा। इन्हीं अंकों के आधार पर ऑनलाइन मेरिट जारी की जाएगी।
इसकी सूचना छात्रों को एसएमएस और ई-मेल के अलावा संबंधित आईटीआई से भी मिल जाएगी। सामान्य व ओबीसी के लिए फॉर्म का मूल्य 700 रुपये और एससी, एसटी व दिव्यांग के लिए मूल्य 350 रुपये होगा।