सोमवार को मेला ड्यूटी में पहुंचे पुलिस फोर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए थे। मंगलवार की सुबह से ही मेला क्षेत्र में हर ड्यूटी प्वाइंट पर पुलिस फोर्स की तैनाती भी कर दी गई।
बुधवार से विधिवत कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो जाएगी, लेकिन राजस्थान व मध्यप्रदेश के कांवड़िए लगातार रवाना हो रहे हैं। हालांकि कम भीड़ के कारण अभी कांवड़ पटरी गुलजार नहीं हुई है। पुलिस की दिक्कत भी अभी शुरू नहीं हुई है।
मंगलवार को तैनाती स्थल पर पुलिसकर्मी मुस्तैद दिखे, वहीं वे पूरे क्षेत्र की भौगोलिक परिवेश की जानकारी लेने में भी जुटे रहे। गुरु पूर्णिमा के चलते शहर के अंदर श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दी, लेकिन कांवड़ियों की संख्या कम ही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी ने भी हरकी पैड़ी समेत पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां-जहां कमी दिखाई दी, उसे तत्काल प्रभाव से दूर करने के निर्देश भी दिए गए।