Home उत्तराखंड आज निबटा लें बैंक के लेनदेन संबंधी काम, कल रहेगी हड़ताल।

आज निबटा लें बैंक के लेनदेन संबंधी काम, कल रहेगी हड़ताल।

697
SHARE

उत्तराखंड ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति ने 8 जनवरी को प्रदेश में एक दिवसीय हड़ताल का एलान किया है। समिति पदाधिकारियों ने कहा कि ट्रेड यूनियन के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल को देहरादून समेत पूरे प्रदेश में सफल बनाया जाएगा। इसके चलते बुधवार को सरकारी बैंकों में हड़ताल रहेगी। हड़ताल के दौरान एसबीआई, पीएनबी, इलाहाबाद, सिंडिकेट, यूनियन, बैंक ऑफ बड़ौदा आदि बंद रहेंगे। बुधवार को बैंकों से जुड़ी यूनियन ऑल इंडिया बैंक इंपलाइज एसोसिएशन, बैंक इंपलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल बैंक, इंपलाइज फेडरेशन और इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस ने एक दिन की हड़ताल करने का निर्णय लिया है।
हड़ताल में इंटक, सीटू, एटक, एक्टू सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
ये हैं मुख्य मांगें-
उत्तराखंड भवन एवं सन्निनिर्माण कामगार बोर्ड में ट्रेड यूनियन का प्रतिनिधित्व भी हो।
टीएचडीसी का निजीकरण बर्दाश्त नहीं होगा।
ट्रेड यूनियनों का रजिस्ट्रेशन 45 दिन के भीतर हो।
श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी 21000 रुपये हो।
समान कार्य, समान वेतन लागू हो।
मोटर वाहन एक्ट में संशोधन रद्द हो।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, भोजन माता, सीमांत प्रहरी को राजकीय कर्मचारी घोषित किया जाए।
आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ सभी को मिले।