उत्तराखंड के रामनगर से सुबह-सुबह एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां ढेला नदी में पर्यटकों की कार बहने से 9 लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में सवार 10 लोगों में से 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि एक युवती पूरी तरह से सुरक्षित है। प्रशासन द्वारा घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान जारी है फ़िलहाल दो युवक और दो महिलाओं के शवों को निकाल लिया गया, जबकि 5 लोगों के शव कार में ही फँसे हैं। कार में सवार कुछ लोग पंजाब के बताए जा रहे हैं।