कोविड-19 के चलते उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाएं कक्षा 10वीं व 12 वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। अब बिना परीक्षाओं के विद्यार्थियों का रिजल्ट घोषित किया जाना है। उक्त परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम के संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एक 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है।
यह समिति परिषदीय परीक्षा 2021 की इंटरमीडिएट परीक्षा कक्षा (12) तथा हाईस्कूल परीक्षा कक्षा (10) के परीक्षाफल निर्माण के संबंध में अन्य राज्यों/सीबीएसई/आईसीएसई इत्यादि की व्यवस्थाओं/मापदण्डों का सम्यक परीक्षण करते हुए अपनी आख्या/संस्तुति उत्तराखंड राज्य के परिपेक्ष्य में 10 दिन के भीतर शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगी।