जीजीआईसी राजपुर रोड में आयोजित हुआ युवा संवाद, छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से किया गया जागरूक..
संस्कार, साहस और सजगता की मिसाल बना जीजीआईसी का युवा संवाद

देहरादून स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) राजपुर रोड में शुक्रवार को सजग इंडिया, राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण (स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड) एवं उत्तराखण्ड पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालयों में चल रहे निरंतर नशा उन्मूलन एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम युवा संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें संस्कारवान, आत्मनिर्भर, मानसिक रूप से सशक्त एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करना रहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद एवं राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड के सदस्य ललित जोशी ने छात्राओं से भावनात्मक संवाद स्थापित किया। उन्होंने नशे के सामाजिक, शारीरिक और मानसिक दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि नशा केवल शरीर को ही नहीं, बल्कि व्यक्ति की सोच, आत्मसम्मान, निर्णय क्षमता और उज्ज्वल भविष्य को भी धीरे-धीरे खोखला कर देता है।
ललित जोशी ने कहा कि जिस समाज की बेटियाँ शिक्षित, सजग और संस्कारयुक्त होती हैं, वही समाज वास्तव में सशक्त बनता है। उन्होंने छात्राओं को सचेत करते हुए बताया कि आज कुछ विदेशी शक्तियाँ योजनाबद्ध तरीके से युवाओं को नशे की गिरफ्त में लेकर उनके लक्ष्य और कर्तव्यों से भटकाने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध नशे का कारोबार आतंकवाद की फंडिंग का बड़ा माध्यम है और नशे की लत में पड़कर युवा अनजाने में राष्ट्रविरोधी ताकतों को मजबूत कर देते हैं।
उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ पारिवारिक संस्कारों, सांस्कृतिक मूल्यों और नैतिक आदर्शों को अपने जीवन की आधारशिला बनाएँ। माता-पिता का सम्मान, आत्मसंयम और अनुशासन ही एक सशक्त और आत्मनिर्भर नारी की सच्ची पहचान है।
कार्यक्रम के दौरान जब छात्राओं ने अपने विचार साझा किए, तो कई अनुभव आँखें नम कर देने वाले थे। किसी ने नशे से उजड़ते परिवारों की पीड़ा बताई, तो किसी ने समाज में बढ़ते अपराध और टूटते रिश्तों की बात रखी। छात्राओं की यह ईमानदार और निर्भीक सहभागिता कार्यक्रम की आत्मा बन गई।
कार्यक्रम के अंत में सक्रिय सहभागिता निभाने वाली छात्राओं को सजग इंडिया की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे छात्राओं में आत्मविश्वास और जागरूकता का भाव और अधिक मजबूत हुआ।
कार्यक्रम में कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रेमलता बौडाई, उपप्रधानाचार्या सुबोधिनी जोशी, शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण सहित 800 से अधिक छात्राएं उपस्थित रही।



