
भारतीय मौसम विभाग ने अपने मौसम बुलेटिन में देश के 5 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का रेड अलर्ड जारी किया है. IMD (India Meteorological Department) के अनुसार आज मंगलवार 12 अगस्त को देश के 5 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. इसके लिए भारत मौसम विभाग ने इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया है. लोगों से सावधान रहने की अपील की है. बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी की गई है.
उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट: भारत मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और सब हिमालयन पश्चिम बंगाल में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. इन राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. बताया गया है कि इस दौरान आंधी-तूफान और बिजली चमकने की घटनाएं भी होंगी.
इन जिलों में है बारिश का रेड अलर्ट: मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. इसलिए इन तीनों जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड के शेष जिलों में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है.