
उत्तरकाशी के धराली और हर्षिल क्षेत्र में अचानक आई बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए शुक्रवार को चौथे दिन भी लगातार राहत एवं बचाव कार्य जारी है। बचाव कार्य के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं और लोगों को मातली हेलीपैड पर लाया जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सड़क, संचार, बिजली और खाद्य आपूर्ति बहाल करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार सभी प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकालने और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने का प्रयास कर रही है।
#WATCH उत्तरकाशी, उत्तराखंड: अचानक आई बाढ़ से प्रभावित धराली गांव में खोज एवं बचाव अभियान लगातार जारी है। वीडियो ड्रोन से ली गई है। pic.twitter.com/UQwOUhWBCc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा है कि, “कल हमने वहां 382 लोगों को रेस्क्यू किया था। हमारा ऑपरेशन 3 दिशाओं में चल रहा है। पहला-गंगोत्री धाम या आसपास के इलाकों में स्थानीय या तीर्थयात्रियों को रेस्क्यू करना। दूसरा- रोड की कनेक्टिविटी जो प्रभावित हई है, उसको बहाल करना। तीसरा- धराली गांव में जो तबाही हुई है, तो वहां पुनर्निर्माण कैसे हो, मलबा किस तरह से हटाया जाए…इसके लिए अधिकारी काम में लगे हुए हैं…आज अभी तक 44 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। राज्य की हैली सेवा लगातार चल रही हैं…मुख्यमंत्री अभी उत्तरकाशी में हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं…खाने-पीने का सामान वहां लगातार भेजा जा रहा है।
वहीं गगनानी में उत्तरकाशी को हर्षिल से जोड़ने वाले पुल के पुनर्निर्माण के प्रयास जारी हैं।
#WATCH उत्तराखंड: उत्तरकाशी को हर्षिल से जोड़ने वाले पुल के पुनर्निर्माण के प्रयास जारी हैं। वीडियो गंगनानी से है। pic.twitter.com/eArrzJNRnJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025