
उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त गया है और भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं। वहीं विकासनगर-यमुना नदी बाढवाला क्षेत्र में नदी का अचानक जलस्तर बढ़ गया और नदी किनारे काम कर रहे मजदूर फंस गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर मजदूरों को बाहर निकाला।
घटनास्थल पर पहुंचने पर टीम ने देखा कि नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण कुछ मजदूर एवं ट्रैक्टर नदी के बीच में फंसे हुए हैं। SDRF टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया गया। रेस्क्यू टीम ने अत्यंत सावधानीपूर्वक एवं सुरक्षित तरीके से राहत कार्य संचालित करते हुए नदी के बीच में फंसे कुल 11 मजदूरों जिनमें (4 महिलाएं एवं 7 पुरुष) को सकुशल बाहर निकाला।