Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा नशे के खिलाफ युवा पीढ़ी को आगे आना होगा- ललित जोशी…

नशे के खिलाफ युवा पीढ़ी को आगे आना होगा- ललित जोशी…

1
SHARE

मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्ट्राचार निवारक समिति के बैनर तले सजग इंडिया द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान को 2025 में भी जारी रखते हुए शनिवार को अल्मोड़ा जनपद के सोमेश्वर क्षेत्र में 3 स्कूलों के लगभग 1500 से अधिक विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया। मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्ट्राचार निवारक समिति एवं सजग इंडिया के अध्यक्ष एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने सोमेश्वर के राजकीय इण्टर कॉलेज मनसारी नाला चौड़ा, ज्ञानोदय हाईस्कूल सोमेश्वर, आनन्द वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं से संवाद किया।

ललित जोशी ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए कहा कि नशा आज एक ऐसी समस्या बन चुका है, जो न केवल हमारी युवा पीढ़ी बल्कि पूरे समाज को जकड़ रही है। नशा एक धीमा ज़हर है, जो हमारी ज़िंदगी को अंदर से खोखला कर देता है। यह शुरुआत में हमें राहत या खुशी का एहसास दिलाता है, लेकिन धीरे-धीरे यह हमें हमारी सेहत, परिवार, सपने और जीवन से दूर कर देता है। उन्होंने बताया कि आतंकवाद को सबसे ज़्यादा फंडिंग नशे के कारोबार से होती है। जाने- अनजाने में नशा करने वाले युवा आतंकवाद को बढ़ावा देते है। अतः हम सब को नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लेना चाहिये। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने माता-पिता व गुरूजनों द्वारा बताई गई बातों का अनुकरण कर उन्हें जीवन में अपनाने की अपील की।

युवा संवाद कार्यक्रम को ओहो रेडियो के संस्थापक कवीन्द्र सिंह मेहता ने भी संबोधित किया उन्होंने विद्यार्थियों से स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर संवाद किया इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने नशा उन्मूलन, स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं  पर्यावरण संरक्षण को लेकर नुक्कड़ नाटक, कविताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में राजकीय इण्टर कॉलेज मनसारी नाला चौड़ा के प्रधानाचार्य संजय टम्टा, ज्ञानोदय हाईस्कूल सोमेश्वर के प्रधानाचार्य गोविंद भाकुनी, आनन्द वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक गोपाल सिंह, पहाड़ी स्टोर के संस्थापक रमन शैली तथा प्रियांक, उमेश जोशी, दीवान सिंह, कैलाश भेटारी, शंकर मेहरा अभिषेक राणा व तीनों स्कूलों के 1500 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।