उत्तराखण्ड में आज रविवार 12 जनवरी 2025 को एक और बड़ा सड़क हादसे की खबर सामने आई है। एसडीआरएफ उत्तराखण्ड़ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी जनपद के दहलचोरी के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। बस में 20 से अधिक लोग सवार बताये जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम द्वारा घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए वाहन से घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया है। जबकि 4 लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार, हादसा दोपहर करीब तीन बजे हुआ। मिनी बस संख्या-(UK12PB0177) पौड़ी बस अड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर के लिए निकली थी। तहसील पौड़ी के कोठार बैंड के पास बस खाई में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग व पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे में घायल लोगों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। एसडीआरएफ उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा घटना स्थल पर गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया।