उत्तराखंडखास ख़बरचमोली

बद्रीनाथ धाम के गांधी घाट से नदी में बहे 2 व्यक्ति, 1 को एसडीआरएफ ने बचाया दूसरे की तलाश जारी…

ख़बर को सुनें

एसडीआरएफ उत्तराखण्ड पुलिस को मंगलवार 24 सितंबर 2024 को बद्रीनाथ धाम के गांधी घाट से दो व्यक्तियों के बहने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर एसडीआरएफ एवं अन्य फोर्स द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर एक व्यक्ति को करीब 200 मीटर की दूरी पर जाकर बचा लिया गया किंतु दूसरा व्यक्ति नदी के तेज बहाव में लापता हो गया जिसकी एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा सर्चिंग की जा रही है।

पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि नदी में बहने वाले दोनों व्यक्ति पिता-पुत्र थे जिसमें पिता को रेस्क्यू कर लिया गया जिनका नाम सुरेश चंद्र पुत्र केदारनाथ निवासी मलेशिया एवं लापता व्यक्ति का नाम डॉक्टर बलराज सेठी पुत्र सुरेश चंद उम्र 40 वर्ष निवासी मलेशिया जो अपने परिवार के चार अन्य सदस्यों के साथ दिनांक 14 सितंबर 2024 को भारत आए थे।

चारधाम की यात्रा करने के उपरांत आज दिनांक 24 सितंबर 2024 को श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे थे रेस्क्यू किए गए व्यक्ति सुरेश चंद्र विवेकानंद अस्पताल में उपचाराधीन है।

Related Articles

Back to top button