अल्मोड़ाउत्तराखंडखास ख़बर

अल्मोड़ा- सल्ट में भाजपा मंडल अध्यक्ष पर किशोरी से दुष्कर्म के आरोप, क्षेत्र में आक्रोश..

ख़बर को सुनें

प्रदेश के अल्मोड़ा जनपद के सल्ट विकासखंड में भाजपा के मंडल अध्यक्ष पर नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप लगे हैं। मामला उजागर होने के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने डंगूला निवासी भगवत सिंह बोरा पर नाबालिग से दुष्कर्म और परिजनों को धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। राजस्व पुलिस ने बीएनएस की धारा 74 और पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

दैनिक अखबार हिंदुस्तान में छपी खबर के मुताबिक नाबालिग के परिजनों ने शुक्रवार को राजस्व पुलिस को दी तहरीर में कहा कि पिछले शनिवार को उनकी नाबालिग बेटी अपने दो भाइयों के साथ बकरी चराने गई थी। तभी डंगूला निवासी भगवत सिंह बोरा वहां पहुंचा और किशोरी के भाइयों को चॉकलेट देकर वहां से दूर भेजने की कोशिश करने लगा। मौका पाकर उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और थोड़ी देर बाद वहां से फरार हो गया। पीड़िता ने फोन से इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजन उसे घर ले आए लेकिन आरोपी घटना के बाद से लगातार पीड़िता के परिजनों पर शिकायत न करने और समझौता करने की धमकी देता रहा। शुक्रवार को परिजनों ने हिम्मत जुटाई और राजस्व क्षेत्र देवायल पहुंचकर तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 74 और पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

स्थानीय लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाने के साथ खण्ड़ विकास अधिकारी मुख्यालय सल्ट का भी घेराव किया।

Related Articles

Back to top button