प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को आई.आर.डी.टी.सभागार, सर्वे चौक, देहरादून में भाजपा संयुक्त मोर्चा की बैठक में प्रतिभाग किया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमने कई ऐसे निर्णय लिए हैं, जिनको पहले की सरकारों ने वोट बैंक की राजनीति के कारण लागू नहीं किया। उन्होंने कहा कि जल्द राज्य में समान नागरिक संहिता कानून लागू करेंगे, हमने 9 नवंबर से पहले इसे राज्य में लागू करने का संकल्प लिया है। हमने धर्मांतरण को लेकर देवभूमि की अस्मिता की रक्षा करने को लेकर एक बड़ा काम किया है। जिससे कि राज्य का जो मूल स्वरूप है वह मूल स्वरूप बना रहे और आने वाली पीढ़ियों को भी हम देवभूमि का यह स्वरूप आगे बढ़ाने को विरासत में दे सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया। नकल विरोधी कानून और दंगा रोधी कानून को भी विधानसभा में पारित कराया।
वीडियो सोर्स- एएनआई
उत्तराखण्ड़ में समान नागरिक संहिता विधेयक फरवरी में विधानसभा सत्र के दौरान मंजूरी मिली थी। इसके प्राविधानों को लागू करने के लिए एक समिति का गठन किया गया। समिति ने नियमों की रूपरेखा तैयार करने, नियमों के कार्यान्वयन में सुगमता और पारदर्शिता लाने, क्षमता विकास और प्रशिक्षण के लिए 3 उपसमितियों का गठन किया विभिन्न दौर की बैठकों के बाद समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार किया, और अब 30 सितंबर तक सभी समितियां अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपेंगी। यूसीसी से संबंधित प्राविधानों को प्रभावी ढ़ग से क्रियान्वित किये जाने के लिए विभिन्न विभागों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।