उत्तराखण्ड़ में मौसम विभाग की ओर से एक बार फिर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून मौसम विज्ञान की ओर से दोपहर 2 बजे जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में अगले 5 दिन तक अधिकांश हिस्सों में मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है।
सोमवार को प्रदेश के उत्तरकाशी,चमोली, रूद्रप्रयाग,टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत व नैनीताल जनपद में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तीव्र बारिश हो सकती है। वहीं मंगलवार को बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक रविवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। अगले पांच दिन तक प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। वहीं कुछ जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश के तीव्र दौर हो सकते हैं। लोगों को नदियों के पास नहीं जाने की सलाह दी जा रही है। तटीय इलाकों के पास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।