धामी मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को सचिवालय में आयोजित हुई। मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए मुख्य सचिव एसएस संधू ने बताया कि-
विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता को फील्ड में जाने का मिलेगा भत्ता, अधिकारियों के वाहन भत्ते को भी बढ़ाया गया 1200 से 4000 तक मिलेगा भत्ता।
चाइल्ड केयर लीव में दूसरे साल के लिए भी पहले साल की तरह मिलेगा पूरा वेतन।
खनन विभाग के तहत मशीन से खनन किए जाने को मंजूरी, लेकिन होगी वीडियो रिकॉर्डिंग। खनन विभाग में 6 डिस्ट्रिक माइनिंग ऑफिसर एक डीजी के पीए के पद को मंजूरी।
देहरादून में पुरानी जेल परिषद से बार एसोशिएशन को 30 साल के लिए लीज पर दिए जाने को मंजूरी।
पशु चिकित्सा के तहत पदों की नियमावली में बदलाव, कई नए पद स्वीकृत।
खेल विभाग में पदक लाने वाले खिलाड़ियों को 4 प्रतिशत कोटा बहाल करने को लेकर लाया जाएगा विधेयक। कैबिनेट ने दी मंजूरी, विधानसभा सत्र में ला जाएगा विधेयक।
साहसिक पर्यटन में भर्ती के लिए किया गया शिथलीकरण।
हाउस ऑफ़ हिमालय ब्रांड को लेकर बड़ा फैसला मार्केटिंग अब प्रदेश सरकार और प्राइवेट कंपनी मिलकर ब्रांडिंग करेगी जिससे उत्तराखंड के उत्पादों को एक अलग पहचान मिल सके।