उत्तराखंडखास ख़बरहरिद्वार

हरिद्वार में 10 जुलाई से 17 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्र…..

ख़बर को सुनें

कांवड मेंला -2023 में देशभर से विभिन्न श्रद्धालु जल भरने हेतु हरिद्वार पहुंच रहे हैं। उत्तराखण्ड पुलिस के मुताबिक अब तक 30 लाख से अधिक कांवडिए जलभर कर हरिद्वार से जा चुके हैं। कांवड मेले के आगे बढ़ने के साथ ही और अधिक कांवडियों के हरिद्वार पहुंचने की संभावना है।

कांवड मेले के मद्देनजर हरिद्वार जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों को 10 जुलाई से 17 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के अनुसार कांवड़ मेले को देखते हुए 10 से 17 जुलाई तक सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रखने का फैसला किया गया है। कांवड यात्रा के मद्देनजर पुलिस ने हरिद्वार में ट्रैफिक भी डायवर्ट किया है। ट्रैफिक डायवर्जन व कांवडियों की भीड़ के चलते स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ सकती है, जिसके चलते स्कूलों में 17 जुलाई तक अवकाश घोषित किया गया है।

Related Articles

Back to top button