देहरादूनउत्तराखंडखास ख़बर

देहरादून में 148 युवाओं को केन्द्रीय मंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र, देशभर में आज 70 हजार युवाओं को मिली सरकारी विभागों में नियुक्ति….

ख़बर को सुनें

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति उत्तराखण्ड एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देहरादून के द्वारा भारत सरकार के निर्देश पर हाथीबड़कला स्थित सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम में छठे रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में विभिन्न सरकारी संस्थाओं में चयनित 148 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

रोजगार मेले में केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वी. के. सिंह (रिटायर्ड) ने 25 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे, जबकि अन्य युवाओं को संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी द्वारा रोजगार प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए तथा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार प्रक्रिया पारदर्शी है और आज 13 जून 2023 को देश के 43 केन्द्रों में 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। नियुक्ति पत्र पाने वाले युवा सरकार के विभिन्न विभागों AIIMS, IRDE, SIDBI, DOT, P&T, MINISTERY OF DEFENCE, CPWD तथा भारतीय स्टेट बैंक एवं वाणिज्यिक बैंकों में अपनी सेवाएं देंगे।

Related Articles

Back to top button