देहरादूनउत्तराखंडखास ख़बर

देहरादून एक्सप्रेस से टकराया सांड, बड़ा हादसा होने से टला….

ख़बर को सुनें

उत्तराखण्ड़ में रविवार रात एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया, यहां काठगोदाम से देहरादून आ रही देहरादून एक्सप्रेस से मोटाहल्दू के पास एक सांड टकरा गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़े हादसे को टाल दिया। मृत सांड को ट्रैक से हटाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया।

रविवार शाम काठगोदाम से रवाना हुई देहरादून एक्सप्रेस रात करीब 8:15 बजे मोटाहल्दू के पास पहुंची। तभी ट्रैक पर अचानक सांड आ गया। लोको पायलट ने ट्रैक पर सांड को देखकर तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन तब तक सांड ट्रेन की चपेट में आ चुका था। ट्रेन के इंजन में फंसा सांड कुछ दूर तक घिसटता चला गया। इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों और कुछ रेल यात्रियों ने इंजन में फंसे मृत सांड को ट्रैक से हटाया।

अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगने से ट्रेन में बैठे यात्रियों को तेज झटका लगा। बड़े हादसे की आशंका से यात्री सहम गए। ट्रेन रुकने पर कारण जानने के लिए कई यात्री नीचे उतर आए।

 

Related Articles

Back to top button