Home उत्तराखंड रामनगर- गर्जिया मंदिर के पास कोसी नदी में डूबने से दो युवकों...

रामनगर- गर्जिया मंदिर के पास कोसी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत…..

228
SHARE
प्रतीकात्मक तस्वीर

रामनगर में गर्जिया मंदिर के पास कोसी नदी में नहाते समय डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला। दोनों ही नहाते समय गहरे कुंड में चले गए थे।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार दोपहर बाद गर्जिया में एक कार से दो युवक पहुंचे थे। कार पार्क करने के बाद दोनों नदी में नहाने चले गए। कुछ देर बाद लोगों ने शोर मचाते हुए युवकों के डूबने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आस-पास के लोगों की मदद से काफी देर तक तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चला। कुछ देर बाद दमकल की टीम वहां पहुंच गई। दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला जा सका।

घटनास्थल के पास मौजूद कपड़ों में मिले आधार कार्ड, पैन कार्ड से दोनों की पहचान गौरव भाटिया(24) पुत्र इंद्रपाल भाटिया व अतुल कुमार (26) पुत्र महेश कुमार निवासी आशियाना कॉलोनी मुरादाबाद के रूप में हुई।