दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ओपीडी का पर्चा ऑनलाइन बनाया जा सकेगा। पर्चा बनाने की व्यवस्था गुरुवार से शुरू हो गई। मरीजों को Ors. gov. in पर लॉगइन करना होगा। दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे ऑनलाइन भरने के बाद राज्य, जिले और अस्पताल के नाम का ऑप्शन आएगा। किस विभाग की ओपीडी में डॉक्टर को दिखाना है, यह ऑप्शन भी होगा। मरीज का नाम-पता, उम्र जैसी जानकारियां भरने के बाद ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क जमा होगा। इसके बाद मोबाइल और ईमेल पर ओपीडी पर्चा आ जाएगा। जांच-उपचार का भुगतान ऑनलाइन होगा।
दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आशुतोष सयाना ने बताया कि गुरुवार को ईएनटी विभाग में लोगों को ऑनलाइन सुविधा दे दी गई, अगले कुछ दिनों में नेत्र रोग, मेडिसिन और बाल रोग विभाग में भी ऑनलाइन पर्चे बनने लगेंगे। उन्होंने कहा कि इससे मरीजों को राहत मिलेगी।