Home उत्तराखंड धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज, इन अहम मुद्दों पर लिया जा...

धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज, इन अहम मुद्दों पर लिया जा सकता है फैसला….

185
SHARE

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित होगी। बैठक में मंत्रिमंडल के समक्ष राजस्व क्षेत्रों को रेगूलर पुलिस को सौंपने, प्रदेश सरकार की नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण बरकरार रखने, कर्मचारियों के मंहगाई भत्ता बढ़ाने जैसे प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है।

आज सुबह 11 बजे से सचिवालय में होने वाली कैबिनेट बैठक में सबसे अहम निर्णय महिला आरक्षण को लेकर लिया जा सकता है। वर्तमान में हाईकोर्ट के निर्णय से सरकारी नौकरियों में महिलाओं को मिले 30 प्रतिशत आरक्षण पर रोक लग चुकी है। जल्द ही लोक सेवा आयोग करीब तीन हजार से अधिक पदों के लिए विज्ञापन शुरू करने जा रहा है। इसलिए नई भर्तियों में भी उत्तराखंड की महिलाओं को मिला आरक्षण बरकरार रहे, इसके लिए सरकार अध्यादेश ला सकती है।