उत्तराखंड में यूकेएसएससी की भर्ती परीक्षा में घोटाला सामने आने के बाद अब अन्य भर्तियों पर भी सवाल उठ रहे हैं। उत्तराखंड कांग्रेस ने अब विधानसभा में हुई भर्तियों पर भी सवाल उठाया है, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बीजेपी के बड़े नेताओं पर अपने नजदीकियों को नौकरी दिलाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि रेखा आर्य का पीआरओ, बीजेपी के संगठन महामंत्री का पीआरओ, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का पीआरओ समेत सरकार के तमाम लोगों की विधानसभा में बैक डोर से नौकरी लगा दी गई इसकी भी जाँच होनी चाहिए।
देखें वीडियो –
हालांकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पलटवार किया हैं, उन्होंने कहा है कि हमारे यहाँ तो योग्यता पर ही नौकरी दी जाती हैं, लेकिन कांग्रेस मे कैसे नौकरियां लगाई जाती हैं यह सब जानते हैं।