Home Uncategorized रामनगर- कोसी नदी में डूबकर एक और छात्र की मौत….

रामनगर- कोसी नदी में डूबकर एक और छात्र की मौत….

300
SHARE
प्रतीकात्मक तस्वीर

रामनगर- कोसी नदी में नहाने गया एक और छात्र की डूबने से मौत हो गई, घटना रविवार शाम की है। परिवार के इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। रविवार शाम कविनगर काशीपुर जिला ऊधमसिंह नगर निवासी आनंद चौहान (18 वर्ष) पुत्र कमल चौहान अपने चार दोस्तों के साथ रामनगर घूमने आया था। इसी दौरान टेड़ा रोड कोसी नदी में पांचों दोस्त नहाने चले गए। नहाने के दौरान आनंद गहरे पानी में चला गया और डूब गया। दोस्त और आसपास के लोग किसी तरह आनंद को नदी से बाहर निकाल सरकारी अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि आनंद बीएससी सेकंड ईयर का छात्र था और वह ठाकुरद्वारा राजकीय महाविद्यालय से पढ़ाई कर रहा था। आनंद की बड़ी बहन की शादी हो चुकी है।

प्रदेश में नदियों में डूबने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं, अभी 28 मई को भी कोसी नदी में नहाने गया किशोर डूब गया था, जिसका शव पुलिस ने अगले दिन बरामद किया था।