Home उत्तराखंड श्री गुरू राम राय इण्टर कॉलेज नेहरूग्राम देहरादून में ‘प्रतिभा दिवस का...

श्री गुरू राम राय इण्टर कॉलेज नेहरूग्राम देहरादून में ‘प्रतिभा दिवस का आयोजन, प्रतिभाओं के प्रोत्साहन हेतु CIMS & UIHMT ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन ललित मोहन जोशी ने की 11 हजार रूपये देने की घोषणा….

255
SHARE

उत्तराखंड शिक्षा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु की गई अभूतपूर्व पहल के अनुपालन में आज श्री गुरु राम राय इण्टर कॉलेज नेहरूग्राम देहरादून में ‘प्रतिभा दिवस’ का शानदार आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून डॉ. मुकुल कुमार सती, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक राजेन्द्र रावत ने शिरकत की। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर सीआईएमएस & यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी, सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा कमला पंत शामिल हुए।

इस अवसर पर मातृ दिवस हेतु अध्ययनरत छात्र छात्राओं की माताओं को भी आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। छात्र छात्राओ हेतु भाषण, कविता, रंगोली, अंताक्षरी, एकल तथा समूह नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों व कार्यक्रम में सम्मिलित अन्य लोगों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ मुकुल कुमार सती ने कहा कि छात्र छात्राओं को ऐसे आयोजनों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारने हेतु दिए जा रहे अवसरों का लाभ उठाकर विद्यालय तथा समाज में अपनी पहचान बनानी चाहिए।

कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि कमला पंत व एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने भी संबोधित किया सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा कमला पंत ने छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएँ दी, वहीं सीआईएमएस & यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने छात्र छात्राओं की प्रतिभा देख बेहद खुश नज़र आए उन्होंने छात्र-छात्राओं से उनकी उच्च शिक्षा में हर संभव मदद करने का ऐलान किया। साथ ही विद्यालय हेतु 11 हज़ार रूपये की सहयोग राशि प्रदान करने की घोषणा की।

कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहन दिया गया।विद्यालय की अभिनव परम्परा का निर्वहन करते हुए प्रधानाचार्य प्रतिभा पाठक द्वारा अतिथियों को पारिजात के पौंधे भेंट किए गए।

इस अवसर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गुरु राम राय एजूकेशन मिशन चंद्र मोहन सिंह पयाल, समाजसेवी सुरेंद्र नौटियाल,अभिभावकगण, समस्त विद्यालय परिवार तथा छात्र छात्राएं सम्मिलित रहे।