उत्तराखंड में नई सरकार के गठन को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है, सुबह विधायकों को पद की शपथ दिलाई गई तो वहीं शाम को भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में शामिल होने बीजेपी के पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी देहरादून पहुंच चुके हैं। दोनों पर्यवेक्षकों के साथ केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, अजय भट्ट, अनिल बलूनी, रमेश पोखरियाल निशंक व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद रहे।
वहीं भाजपा विधायकों का बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचने का सिलसिला जारी है, पर्यवेक्षक भी कुछ देर बाद भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे जहां वह नए सीएम के नाम का ऐलान करेंगे।