Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड में प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल रैलियों की तारीख तय, 4 फरवरी...

उत्तराखण्ड में प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल रैलियों की तारीख तय, 4 फरवरी से शुरु होंगी वर्चुअल रैली……

255
SHARE

उत्तराखण्ड के चुनावी समर में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों द्वारा प्रदेश में चुनाव प्रचार-प्रसार शुरु हो गया है। सभी दलों बड़े नेता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील के लिए उत्तराखण्ड आ रहे हैं, तो वहीं वर्चुअल रैली के माध्यम से भी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी उत्तराखण्ड में वर्चुअल रैलियों का कार्यक्रम तय कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी 4 फरवरी, 6 फऱवरी,8 फरवरी, 10 फरवरी व 12 फरवरी को वर्चुअल रैली के माध्यम से प्रदेश के मतदाताओं को संबोधित करेंगे।

4 फरवरी को प्रधानमंत्री उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जनपदों के विधानसभा क्षेत्रों में 1 लाख से ज्यादा लोगों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नैनीताल, टिहरी, हरिद्वार लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने विधानसभा सीटों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा भाजपा के अन्य शीर्ष नेता भी उत्तराखण्ड में जनसंपर्क करेंगे, जिसमें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह व अन्य बड़े नेता भी जुडेंगे।