प्रदेश में अक्टूबर में आई आपदा के कारण कई सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिसके चलते इन मार्गों पर यातायात कई दिन बाधित रहा। वहीं अब टूलेन पुल निर्माण कार्य के चलते कुमाऊं मण्डल की इस सड़क को अगले 10 दिन के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है। भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग 18 नवंबर 2021 से 27 नवंबर 2021 तक यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। रानीबाग में लोनिवि की ओर से टूलेन पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है, इस पुल से लगी पहाड़ी के कटान के लिए लोनिवि की ओर से मार्ग बंद करने की अनुमति डीएम से मांगी थी, लोक निर्माण विभाग के आग्रह पर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने मार्ग को 10 दिन के लिए बंद करने की अनुमति दी है।
डीएम की अनुमति के बाद अब यह मार्ग 18 नवंबर से 27 नवंबर 2021 तक पूर्ण रूप से बंद रहेगा, मार्ग बंद होने से भीमताल, भवाली, अल्मोड़ा, धानाचूली, धारी, मुक्तेश्वर, धारचूला, पहाड़पानी, लोहाघाट, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, मुनस्यारी समेत कुमाऊं मण्डल से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों और यात्रियों को भवाली-ज्योलीकोट होते हुए जाना पड़ेगा। इससे यात्रियों को अतिरिक्त किराया और अतिरिक्त सफर तय करना पड़ेगा।