उत्तराखंड के विकासनगर क्षेत्र से रविवार सुबह सुबह एक बुरी खबर सामने आई है, यहां से एक यूटिलिटी गाड़ी के खाई में गिरने की सूचना आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक वाहन के खाई में गिरने से 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।
आसपास के ग्रामीण लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य चलाया है, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें भी घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि चकराता गांव के बायला गांव में हुआ है यह हादसे। हादसे में अभी तक कितने लोगों की मौत हुई है इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।