Home उत्तराखंड नैनीताल के रामगढ़ में बादल फटने की सूचना, कई लोगों के मलबे...

नैनीताल के रामगढ़ में बादल फटने की सूचना, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका…

432
SHARE
रामगढ़ में बादल फटने की घटना में क्षतिग्रस्त हुआ एक मकान

उत्तराखण्ड में बारिश के कहर से लगातार अप्रिय घटनाएं सामने आ रही हैं। अल्मोड़ा जनपद में अब तक जहां 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है, तो वहीं नैनीताल जिले के रामगढ़ में बादल फटने की खबर है। घटना में भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी का कहना है कि कुछ लोगों का बचा लिया गया है। घटनास्थल पर उपस्थित लोगों की कुल संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है।

बताया जा रहा है कि यहां मोटर मार्ग निर्माण कार्य में लगे 10 से 15 मजदूर मलबे में दबे हुए हैं। पुलिस एवं प्रशासन की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।

भारी बारिश के चलते नैनीताल झील का पानी ओवरफ्लो होकर नैनीताल की सड़कों पर पानी भर गया है। इमारतों और घरों में भी जलभराव देखा जा रहा है।