Home उत्तराखंड लखीमपुर खीरी घटना के खिलाफ सड़क पर उतरी उत्तराखण्ड कांग्रेस, पूर्व मुख्यमंत्री...

लखीमपुर खीरी घटना के खिलाफ सड़क पर उतरी उत्तराखण्ड कांग्रेस, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गिरफ्तार…

286
SHARE

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को भड़की हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई। आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की कार ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को रौंद दिया, जिससे ये मौते हुई हैं। जबकि उनके मंत्री पिता का कहना है कि उस वक्त उनका बेटा वहां मौजूद नहीं था। इस पूरे बवाल के बाद सियासत भी तेज हो गई है। उत्तर-प्रदेश में लखीमपुर खीरी जा रहे कई विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं उत्तराखण्ड में इस घटना के खिलाफ किसानों व विपक्षी पार्टियों में आक्रोश है। कांग्रेस इस घटना के खिलाफ आज सड़कों पर उतरी है। इस दौरान कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार व यूपी सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित बडे नेताओं ने गिरफ्तारी दी।