अल्मोड़ा निवासी डॉ. दुर्गेश पंत मुख्यमंत्री के मुख्य कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं। डॉ. पंत वर्तमान में उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी मैं अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ दुर्गेश पंत यूसर्क व यूकोस्ट देहरादून में निदेशक का दायित्व भी निभा चुके हैं। वह एस एस जे परिसर में कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने उनके नियुक्ति के आदेश जारी करते हुए कहा है कि डॉ दुर्गेश पंत पुत्र रघुवर दत्त पंत को मुख्यमंत्री के मुख्य कोऑर्डिनेटर का 1 अस्थाई नि:संवर्गीय के पद पर कार्यभार ग्रहण किए जाने की तिथि से दिनांक 28.02.2022 अथवा मुख्यमंत्री की स्वेच्छा अथवा मुख्यमंत्री के कार्यकाल, जो भी पहले हो बशर्ते कि यह पद उक्त अवधि के पूर्व बिना किसी पूर्व सूचना के समाप्त न कर दिया जाय, तक नियुक्ति प्रदान किए जाने की राज्यपाल ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है।