मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट होगी, बैठक सुबह 11 बजे से सचिवालय में आयोजित होगी। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, वित्त विभाग समेत विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा होगी और कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। इस बैठक में शिक्षकों को सौगात मिल सकती है।
सरकार इंटर कॉलेजों में प्रिंसिपलों के पदों को भरने के लिए कुछ रियायत दे सकती है, वहीं प्रदेश में स्कूल कब खोले जाएं, इसको लेकर भी चर्चा हो सकती है। प्रदेश के स्कूलों में प्रिसिंपलों के 900 से अधिक पद खाली हैं, प्रधानाध्यापक से प्रिंसिपल के पदों पर पदोन्नति के लिए प्रधानाध्यापक के पद पर 5 साल की मौलिक सेवा अनिवार्य है, लेकिन सरकार इसमें रियायत दे सकती है। शिक्षकों की ओर से लंबे समय से इसकी मांग की जा रही है।