
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने वर्ष 2020-21 से संबंधित शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन सत्रों के वार्षिक/सेमेस्टर परीक्षाओं के आयोजन/प्रोन्नत किए जाने के संबंध में अपडेट जारी किया है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर विश्वविद्यालय के वर्ष 2020-21 से संबंधित शीतकालीन सत्र दिसंबर 2020 की सेमेस्टर परीक्षाओं एवं ग्रीष्मकालीन सत्र जून 2021 से संबंधित वार्षिक/सेमेस्टर के (अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को छोड़कर मध्यवर्ती वर्ष/सेमेस्टर पाठ्यक्रमों से संबंधित (मुख्य/बैक/सुधार परीक्षा) परीक्षार्थियों को प्रोन्नत किया जाएगा।
अंतिम वर्ष/सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं वस्तुनिष्ठ प्रणाली के अंतर्गत बहुविकल्पीय पद्धति से संपन्न कराई जाएगी जो कुल दो घंटे की होगी। अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://uou.ac.inसे प्राप्त की जा सकती है।