Home उत्तराखंड प्रदेश में स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा फिर हुई स्थगित, 15 जून को...

प्रदेश में स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा फिर हुई स्थगित, 15 जून को सभी जनपदों में होनी थी परीक्षा….

833
SHARE

प्रदेश में 15 जून को आयोजित की जाने वाली स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा क एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित की जानी थी। उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थगित किए जाने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि चिकित्सा विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत स्टाफ नर्स के पदों पर समस्त जनपदों में दिनांक 15 जून 2021 को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाता है, लिखित परीक्षा की अगली तिथि के संदर्भ में समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में संविदा पर कार्य कर रहे स्टाफ नर्स इस भर्ती परीक्षा का विरोध भी कर रहे हैं, और वरीयता के आधार पर इन पदों को भरने की मांग उनके द्वारा की जा रही है।

बता दें कि परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों में देहरादून और नैनीताल के सबसे अधिक हैं। देहरादून के 2673 और नैनीताल के 1222 उम्मीदवार पंजीकृत हैं। इसके अलावा चमोली के 280, हरिद्वार के 759, पौड़ी के 465, रुद्रप्रयाग के 159, टिहरी के 372, उत्तरकाशी के 321, अल्मोड़ा के 477, बागेश्वर के 262, चंपावत के 126, पिथौरागढ़ के 723 और ऊधमसिंह नगर के 759 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के 165, दिल्ली के 156, हरियाणा के 31 और पंजाब से 16 उम्मीदवारों ने भी आवेदन किया है। इसके अलावा राजस्थान से 10, हिमाचल से छह, चंडीगढ़ और महाराष्ट्र से पांच-पांच, मध्य प्रदेश से चार, छत्तीसगढ़ से तीन, आंध्र प्रदेश, बिहार और कर्नाटक से दो-दो, उड़ीसा और तमिलनाडु से एक-एक उम्मीदवार ने आवेदन किया हुआ है।