उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

उत्तराखंड- आज शराब की दुकानें भी खुलेंगी, 5 बजे तक खुलेगा पूरा बाजार….

ख़बर को सुनें

उत्तराखंड सरकार ने व्यापारियों द्वारा की जा रही मांग के बाद कोरोना कर्फ्यू में ढील दी है, जिसके तहत आज 9 जून (बुधवार) को पूरा बाजार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगा। हालांकि इस दौरान शॉपिंग मॉल, बार बंद रहेंगे।

कोरोना कर्फ्यू के बीच अब सरकार ने व्यापारियों को राहत दी है। अब 3 दिन पूरा बाजार शाम 5 बजे तक खुल सकेगा। इस संबंध में बकायदा आदेश भी जारी हो गए हैं। इस कड़ी में 9 जून को बाजार के सभी प्रतिष्ठान सुबह 8 से 9 बजे तक खुले रहेंगे।

इनके साथ ही एसओपी के अनुसार मिली छूट के मुताबिक शराब की दुकान भी 9 जून बुधवार को खुलेगीं। इसके बाद 11 और 14 जून को दुकानें खुलेंगी। लंबे समय बाद शराब की दुकानें खुलने के बाद आज शराब की दुकानों पर काफी भीड़ भी नजर आ सकती है, जिसके चलते पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है।

वहीं अब सार्वजनिक परिवहन का अन्तर्राज्यीय आवागमन 100% क्षमता के साथ हो सकेगा।

 

Related Articles

Back to top button