उत्तराखंड में अब कोविड कर्फ्यू में एक बार फिर राहत दी गई है, जिसके तहत समस्त वाणिज्यिक प्रतिष्ठान (बाजार) 9, 11, 14 जून 2021 को प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे।
वहीं दिनांक 12 व 13 जून शनिवार व रविवार को नगर निकाय द्वारा समस्त सार्वजनिक स्थलों तथा आवासीय क्षेत्रों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मार्केट्स एवं मण्डी आदि भीड़-भाड़ वाले स्थानों को निरन्तर सैनिटाइज करना सुनिश्चित करेंगे।
वहीं सार्वजनिक परिवहन का अंतर राज्यीय आवागमन 100 प्रतिशत क्षमता के साथ राज्य परिवहन विभाग द्वारा जारी एसओपी के अनुसार जारी रहेगा।