Home उत्तराखंड क्या कोरोना खत्म कर देगी Ivermectin दवा ? इस दवा को घर-घर...

क्या कोरोना खत्म कर देगी Ivermectin दवा ? इस दवा को घर-घर बांटने की जरूरत क्यों पड़ी, बता रहें हैं डॉ. हेम चन्द्र पांडे. देखें वीडियो….

604
SHARE

उत्तराखंड में जब कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी और कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हो तो सरकार ने एक फैसला लिया कि एक ऐसी दवा प्रदेश के हर व्यक्ति को दी जाई जिससे संक्रमण के प्रभाव पर को कम किया जा सके और मृत्यु दर को कम किया जा सके। इस फैसले के बाद राज्य सरकार ने Ivermectin नामक दवा घर-घर पहुंचाने का फैसला लिया और अब यह दवा घर-घर बांटी जाने लगी है। क्या Ivermectin दवा कोरोना संक्रमण को खत्म कर देगी ? आखिर सरकार को क्यों यह दवाई घर-घर पहुंचाने का फैसला लेना पड़ा, और इस दवाई की कितनी डोज लोगों को दी जाएगी इन सब सवालों के जवाब दिए हैं हेमवती नंदन बहुगुणा मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. हेम चन्द्र पांडे ने। डॉ. हेम चन्द्र पांडे कोविड-19 पर उत्तराखंड सरकार को तकनीकी सहायता व पॉलिसी बनाने वाली कमेटी के अध्यक्ष भी हैं। इस कमेटी में अध्यक्ष के अलावा 13 अन्य सदस्य हैं।

https://youtu.be/k6S3ObWwTww

डॉ. हेम चन्द्र पांडे के बताया कि उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण गांव-गांव तक फैल चुका है, प्रदेश के कई जिलों में पॉजिटिव रेट 40-50 तक पहुंच गया और मृत्यु दर भी बढ़ गई, जिसको देखते हुए फैसला लिया गया कि Ivermectin दवा घर-घर जाकर सभी लोगों को बांटी जाए। उन्होंने बताया कि यह दवा बिल्कुल सुरक्षित है, यदि आप वैक्सीनेशन ले रहे तब भी यह दवा लें और यदि आप कोरोना पॉजिटिव हैं तब भी यह दवा ले सकते हैं।

कितनी डोज लें-

डॉ. हेम चन्द्र पांडे ने बताया कि व्यस्क नागरिक Ivermectin 12 MG की एक गोली सुबह- शाम तीन दिन लें। 15 से 18 साल तक की उम्र वाले बच्चों को भी एक गोली सुबह- शाम 3 दिन तक दी जाएगी। वहीं 10 साल से 15 साल तक के बच्चों को 1 गोली रोजाना 3 दिन तक दी जाएगी। वहीं 10 साल से कम उम्र के बच्चों को डॉक्टर की सलाह से यह दवाई दी जा सकती है। गर्भवती महिलाओं व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को यह दवाई नहीं दी जाएगी। डॉ. पांडे ने लोगों से अपील की है कि वह इस दवाई को लें और दूसरों को भी लेने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से यह दवा घर-घर पहुंचाई जाएगी।