उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर बढ़ा तो सरकार ने भी कई तरह की पाबंदियां लागू कर दी हैं। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है तो वहीं नगर-निगम क्षेत्रों में बोर्ड परीक्षा वाली कक्षाओं को छोड़कर अन्य स्कूल 30 अप्रैल तक बंद करने का फैसला लिया गया है। बढ़ते कोरोना मरीजों के साथ प्रदेश में कंटेनमेंट जोन भी बढ़े हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 अप्रैल को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 52 स्थानों को हॉटस्पॉट/ कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जिसमें सबसे अधिक देहरादून जनपद में 27 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। वहीं हरिद्वार में 6 तथा नैनीताल में 18 व 1 कंटेनमेंट जोन टिहरी में भी बनाया गया है।
देहरादून के कंटेनमेंट जोन-
मकान नं.-144, नेहरू कॉलोनी, सरस्वती सोनी मार्ग लक्ष्मण चौक, सी-177 गोविंद नगर रेसकोर्स, 5/2 ओल्ड सर्वे रोड़, 196 डी एल रोड़, नारायण विहार देहराखास, हरियाली एन्क्लेव लोअर नत्थनपुर, लेन न.6 हाउस नं-132 विजय पार्क एक्सटेंशन, हाउस नं.-200 दीप नगर अजबपुरकलां, 36 गायत्री विहार लेन नं-2, विजय पार्क एक्सटेंशन, सुमनपूरी अधोईवाला, 43/1 मोहिनी रोड़ डालनवाला, दून स्कूल देहरादून, बंजारावाला माफी नियर वृंदावन गार्डन, 03 द्वारकापुरी जीएमएस रोड़, 937 इन्द्रा नगर कावंली, 04 ए. रेस कोर्स, 126 महेन्द्रा विहार नियर चकराता रोड़, सीडीए कॉलोनी सी-3 मंदाकिनी राजपुर रोड़ फॉरेस्ट कॉलेज सीएएस एफओएस एकेडमी एफआरआई।
विकासनगर- वार्ड नं-03, ग्राम सहसपुर, मेन मार्केट सहसपुर, होप टाउन गर्ल्स स्कूल बहादरपुर रोड सेलाकुई, ग्राम ईटाबाग कांता कुंज मेन रोड़।
ऋषिकेश- ग्राम गुमानीवाला, गली नं-8, गीता कुटीर/गीता संस्कृत महाविद्यालय हरिपुरकलां, टीएचडीसी कॉलोनी।
हरिद्वार के कंटेनमेंट जोन-
रूड़की – क्टले भवन आईआईटी रूड़की, सरोजनी भवन आईआईटी रूड़की, विज्ञान कुंज आईआईटी रूड़की, कस्तूरबा हॉस्टल आईआईटी रूड़की, कौर कॉलेज हॉस्टल रूड़की कैंपस।
हरिद्वार- गणेशपुरम जगजीतपुर।
नैनीताल जनपद के कंटेनमेंट जोन-
हल्दवानी- सी-59 जज फार्म, मोती लक्ष्मी नगर आर के टेंट हाउस रोड़ कुसुमखेड़ा, हाउस नं-14 जेल रोड अपोजिट अफसरा ब्यूटीपार्लर हीरानगर, 6-631 राजपूत विला कालाढूंगी रोड़ पांडे निवास, शिवालिक विहार, फेज-1 दमुवाढूंगा बंदोबस्ती हल्द्वानी। शिवपुरम गली नं-2 पीली कोठी हल्द्वानी, हाउस नं-190 हिम्मतपुर मल्ला नियर विश्वेश्वर महादेव मंदिर। बैकसाइड प्राइम बेकरी नियर पुलिस चौकी आईटीओ ऑफिस रोड़। पांडे निवास तल्ला गोरखपुर, ग्राम हरिपुर, बैकसाइड सरस्वती बैंकट हॉल आदेश कॉलोनी हिम्मतपुर मल्ला, बी. के. पुरम नियर तारा टेंट हाउस लाल डांट रोड़, 49 गोजाजाली बिछली नियर सहगुल बैंकट हॉल, मानपुर उत्तर राम जी विहार गेट नं-3 देवलचौड।
नैनीताल- पार्वती प्रेमा जगाती स्कूल वीरमति, जॉय विला कम्पाउंड तल्लीताल नैनीताल।
रामनगर- पम्मपापुरी पूर्व, सभासद, नगर पालिका रामनगर
लालकुआं- ग्राम हरिपुर केशव दत्त।
टिहरी जनपद- नरेन्द्रनगर- सासामन मध्य परीयारा नमय तोक।