Home उत्तराखंड उत्तराखंड कोरोना अपडेट- आज 787 नए मामले, 3 मरीजों की मौत…

उत्तराखंड कोरोना अपडेट- आज 787 नए मामले, 3 मरीजों की मौत…

549
SHARE

उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 787 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 265 लोग ठीक हुए हैं। इस दौरान 03 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है।

प्रदेश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 105498 हो गई है, जिसमें से 97000 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वहीं 5042 एक्टिव मरीज हैं।

आज अल्मोड़ा जनपद से 16, बागेश्वर से 06, चमोली से 10, चम्पावत से 01, देहरादून से 239, हरिद्वार से 277, नैनीताल से 132, पौड़ी गढ़वाल से 08, पिथौरागढ से 06, रूद्रप्रयाग से 12, टिहरी गढ़वाल से 39, ऊधमसिंहनगर से 34 व उत्तरकाशी से 7 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।