उत्तराखंडउधम सिंह नगरखास ख़बर

ऊधमसिंहनगर- तेंदुए की खाल के साथ वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार।

ख़बर को सुनें

उत्तराखण्ड के ऊधमसिंह नगर में वन तस्करों के साथ ही वन्य जीव तस्कर भी सक्रिय हैं, जो कि वन्य जीवों की खाल को राज्य से बाहर बेचने को का प्रयास करते हैं। एसटीएफ की सूचना पर वन विभाग की संयुक्त टीम ने खटीमा में एक ऐसे ही वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया है। भारत नेपाल सीमा पर तेंदुए की खाल के साथ उत्तर प्रदेश का रहने वाला एक वन्य जीव तस्कर को वन-विभाग की टीम ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह तस्करी कर तेंदुए की खाल को राज्य से बाहर बेचने ले जा रहा था। वन विभाग के एसडीओ ने बताया कि खटीमा वन विभाग रेंज के अंतर्गत सीमा पर उत्तर प्रदेश के रहने वाले वन्य जीव तस्कर को एक खाल के साथ गिरफ्तार किया गया है ओर पकड़े गए युवक से पूंछतांछ जारी है फिलहाल वन अधिनियम एक्ट के तहत पकड़े गए तस्कर के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

बता दें कि अन्तर्राष्ट्रीय सीमा और उत्तर-प्रदेश से सटे होने के चलते ऊधमसिंह नगर जनपद से ये तस्कर अपने कार्य को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो जाते हैं। लेकिन इस बार यह एस.टी.एफ व वन विभाग को चकमा देने में नाकाम रहा, और एसटीएफ की पुख्ता सूचना पर वन-विभाग द्वारा इसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button