
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्यपाल सचिवालय के अंतर्गत सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) के रिक्त 01 पद, विभिन्न विभागों के अंतर्गत लेखाकार के रिक्त 9 पदों, कैशियर कम लेखाकार के 01 पद, विभिन्न विभागों के अंतर्गत लेखा परीक्षक के 57 पदों तथा पॉवर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड के कार्यालय सहायक तृतीय (लेखा) के 4 पदों सहित कुल 541 पदों पर सीधी भर्ती निकली है।
पूरी जानकारी के लिए लिंक क्लिक करें- https://sssc.uk.gov.in/files/accountvig5feb_(1).pdf
वहीं सचिवालय सुरक्षा संवर्ग के अंतर्गत रक्षक के 33 पदों के लिए भी विज्ञप्ति जारी की गई है।
पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
https://sssc.uk.gov.in/files/sachivalaysuraksha.pdf