रेल यात्रियों के आज राहत भरी खबर सामने आई है, देहरादून से अब दून-दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी और दून-काठगोदाम के बीच चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी का संचालन शुक्रवार से फिर से शुरु हो गया है। ये ट्रेनें 29 दिसंबर से रद्द चल रही थी, हरिद्वार-लक्सर के बीच डबल लाइन रेलवे के ट्रैक के काम के चलते इन्हेंं रद्द किया गया था। इन ट्रेनों के रद्द होने से नववर्ष पर देहरादून आने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
देहरादून से 13 जनवरी से हावड़ा एक्सप्रेस भी चलेगी, हावड़ा के लिए 12 जनवरी से एक और स्पेशल ट्रेन का संचालन भी होगा। कुंभ को देखते हुए यह ट्रेन 30 अप्रैल 2021 तक चलेगी। यह सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी।