Home उत्तराखंड हरिद्वार में बड़ा ट्रेन हादसा, 4 लोगों की मौत…

हरिद्वार में बड़ा ट्रेन हादसा, 4 लोगों की मौत…

672
SHARE

हरिद्वार में रेल के डबल ट्रैक के ट्रायल के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से चार व्‍यक्तियों की मौत हो गई। घटना गुरुवार देर शाम लक्‍सर हरिद्वार ट्रैक के ज्‍वालापुर की है। बताया जा रहा है कि यहां डबल ट्रैक का काम चल रहा है। ट्रैक के ट्रायल के दौरान ट्रेन की चपेट में चार लोग आ गए। इससे उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद रेलवे अधिकारी और पुलिस भी मौके पर पहुंच चुके हैं। शव काफी क्षत- विक्षत हो गए हैं, जिससे पुलिस को शवों की शिनाख्‍त करने में परेशानी हो रही है।