Home उत्तराखंड कांग्रेस ने बंशीधर भगत की डीजीपी से की शिकायत, मुकद्मा दर्ज करने...

कांग्रेस ने बंशीधर भगत की डीजीपी से की शिकायत, मुकद्मा दर्ज करने की मांग।

586
SHARE

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी की कांग्रेस ने पुलिस में शिकायत की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता पुलिस मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने डीजीपी अशोक कुमार को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की उन्होंने भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की है।

कांग्रेस ने शिकायत करते हुए कहा कि 5 जनवरी 2021 को जनपद नैनीताल के भीमताल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अपने संबोधन में राज्य की वरिष्ठ राजनेता एवं वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृयदेश पर अमर्यादित टिप्पणी की गई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की यह टिप्पणी न केवल भद्दी व अशोभनीय है अपितु मातृ शक्ति का अपमान है तथा संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आती है।