उत्तराखंड में शिक्षकों के शीतकालीन अवकाश खत्म करने के आदेश के बाद शिक्षक इसका खासा विरोध कर रहे हैं, शिक्षक संगठन में जहां आंदोलन की चेतावनी दिल डाली है वही शिक्षा मंत्री से मिलकर आदेश को निरस्त कराने की मांग की है। इसी मामले को लेकर आज उत्तराखंड राजकीय शिक्षक संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी ने शिक्षा मंत्री के आवास गुलभोज (ऊधमसिंहनगर) में उनसे मुलाकात की। शिक्षक संगठन ने शीतकालीन अवकाश को लेकर मंत्री के समक्ष अपना पक्ष रखा और अवकाश समाप्त को लेकर जारी किए गए आदेश को निरस्त करने की मांग की।
वहीं शिक्षा मंत्री ने भी शिक्षकों को निराश नहीं किया और देहरादून पहुंचकर इस मुद्दे का शीघ्र हल निकालने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का अहित नहीं होने दिया जाएगा। हालांकि इससे पहले शिक्षा मंत्री शिक्षकों से छात्र हित व राष्ट्र हित में शिक्षण कार्य जारी रखने की अपील भी कर चुके हैं, लेकिन अब इस मुद्दे को सुलझाने का आश्वासन भी शिक्षकों को दिया है। वहीं राजकीय शिक्षक संगठन ने सभी शिक्षकों से निवेदन किया है कि वे संगठन पर विश्वास रखें, शिक्षक हित में राजकीय शिक्षक संगठन हर स्तर पर प्रयासरत है, निश्चित रूप से आने वाले समय में इस मुद्दे का भी सकारात्मक परिणाम निकलेगा।