
नैनीताल जिला अस्पताल के पूर्व पीएमएस डॉ. कैप्टन राजेश शाह का निधन हो गया है, दो दिन पूर्व 12 दिसंबर को उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। डॉ. राजेश शाह ने बीडी पांडे अस्पताल में सत्रह साल तक अपनी सेवाएं दी। 21 जनवरी 2019 को डॉक्टर राजेश शाह रिटायर हुए थे, चेस्ट रोग विशेषज्ञ रह चुके डॉक्टर राजेश शाह 61 वर्ष के थे।
कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 13 दिसम्बर को उन्हें हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया था, लेकिन उनके फेफड़ों में दिक्कतें बढने के बाद आज सुबह उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया ही था कि मिनटों बाद डॉक्टर राजेश साह की हालत बिगड़ गयी और उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉक्टर राजेश साह के निधन पर बीडी पांडे के वर्तमान पीएमएस डॉक्टर धामी, डॉक्टर आरके वर्मा,डॉक्टर दुग्ताल सहित सभी चिकित्सकों और कर्मचारियों ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।
डॉक्टर शाह की पत्नी विनीता साह भी नैनीताल जिला अस्पताल बीडी पांडे महिला विभाग की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रह चुकी हैं। डॉक्टर विनीता साह बीडी पांडे अस्पताल में एनेस्थीसिया की डॉक्टर थीं वर्तमान में वो देहरादून स्वास्थ्य निदेशालय में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।