Home खास ख़बर को-वैक्सीन का टीका लगा चुके हरियाणा के मंत्री अनिल विज हुए कोरोना...

को-वैक्सीन का टीका लगा चुके हरियाणा के मंत्री अनिल विज हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी।

744
SHARE

हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अनिल विज ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती हूं। बीते दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आए उन्हें सलाह है कि वे भी अपनी कोरोना जांच करा  लें।

इससे पहले 20 नवंबर को अनिल विज ने अंबाला के एक अस्पताल में को-वैक्सीन का टीका लगवाकर वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल की शुरूआत की थी। पीजीआई रोहतक की टीम की निगरानी में ही मंत्री विज को वैक्सीन का टीका लगाया गया। इसके बाद आधे घंटे तक उन्हें निगरानी में रखा गया। इससे पहले रोहतक पीजीआई की टीम ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के खून का नमूना लिया। सफल ट्रायल के बाद मंत्री विज ने जीत का निशान दिखाया और सीधे चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय के लिए रवाना हो गए। मंत्री ने खुद आराम की जगह कार्यालय जाकर काम करने की इच्छा जताई, इस पर डॉक्टरों की टीम ने उन्हें अनुमति दी।